भारत माता मंदिर परिसर में युवती की मौत, शरीर पर बंदरों के काटने के निशान
भारत माता मंदिर परिसर में सोमवार शाम एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती के शरीर के कई हिस्सों पर बंदरों ने काटा हुआ है। माना जा रहा है कि बंदरों के हमले से दहशत में आने से युवती की मौत हुई होगी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सामने आ सकेगा। युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी। सोमवार की  शाम करीब साढ़े चार बजे भारत माता मंदिर परिसर में एक युवती के चीखने की आवाज सुनकर कर्मचारी दौड़कर वहां पहुंचे। देखा कि एक युवती अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी और मौके पर भारी संख्या में बंदर भी मौजूद थे।


कई हिस्सों पर बंदरों ने काटा



जब तक मंदिर के कर्मचारी उसे उपचार के लिए ले जा पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी और सप्तऋषि चौकी प्रभारी लखपत सिंह बुटोला मौके पर पहुंचे। सामने आया कि करीब 20 वर्षीय युवती के शरीर के कई हिस्सों पर बंदरों ने काटा हुआ था। उसके एक हाथ पर ओम गुदा हुआ है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पहनावे से युवती निम्न वर्ग की प्रतीत हो रही है। संभवत बंदरों ने जब उस पर हमला किया गया तो दहशत से उसकी मौत हो गई।