श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी सेवादल 11से13 जनवरी को लगाएंगे निशुल्क कृत्रिम अंग
श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी सेवादल के संयुक्त तत्वावधान में दून में पहली बार जरूरतमंद दिव्यांगों को स्वचालित हाथ प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए सेवादल इनरव्हील क्लब दून वेस्ट और स्वास फाउंडेशन के सहयोग से 11-13 जनवरी तक एक विशेष तीन दिवसीय निशुल्क शिविर का आयोजन करेगा। अनामिका जिंदल ने कहा कि शिविर का आयोजन हिंदू नेशनल इंटर कालेज देहरादून में किया जाएगा। इस शिविर में नोएडा और मुरादनगर के चिकित्सा विशेषज्ञ पहुंचेंगे। जो दिव्यांगों का परीक्षण कर उन्हें जरूरत के हिसाब से कृत्रिम अंग प्रदान करवाएंगे। स्वचालित हाथ सामान्य हाथ की भांति ही दिव्यांगों को कामकाज करने में सहायता प्रदान करेंगे। संस्थान की ओर से भी दिव्यांगों को ट्राई साईकिल व्हीलचेयर, बैसाखी, स्टिक, कान की मशीन, चश्में इत्यादि निशुल्क वितरित किए जाएंगे।