नीट के आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 31 दिसम्बर
नीट के आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है। आवेदन 31 दिसम्बर तक किए जाएंगे। आपने अब तक ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरा है तो जल्दी भर लें। देशभर में एमबीबीएस में दाखिले नीट के माध्यम से ही होते हैं। पिछले साल तक एम्स व जिपमर अपनी अलग प्रवेश परीक्षा कराते थे। पर इस बार एम्स व जिपमर में भी एमबीबीएस के दाखिले नीट के जरिए होंगे। इसके अलावा डेंटल, वेटनरी व आयुष यूजी में भी दाखिला नीट की रैंक पर ही होता है। आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज की राह खुलेगी। उत्तराखंड में परीक्षा देहरादून, हल्द्वानी व रुड़की में होगी। फॉर्म भरते वक्त अभ्यर्थियों को वरीयता क्रम में चार शहरों का विकल्प भरना होगा। सही विकल्प न भरने पर एनटीए उत्तरदायी नहीं होगा। किसी सेंटर का न्यून विकल्प भरे जाने पर इस केंद्र को खत्म करने का एनटीए को अधिकार है। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी कॉमन सर्विस सेंटर की भी मदद ले सकते हैं।